बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) पर जन सुराज (Jan Suraaj) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor)ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बिहार (BIHAR) में एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो दिवाली, छठ के दौरान बाहर से आता है और उनके लिए दिवाली, छठ से पहले आकर चुनाव आयोग की इच्छा के अनुसार दस्तावेज जमा करना संभव नहीं है। ऐसे में बिहार के 30-40 लाख लोग जो दिवाली, छठ के लिए आएंगे, उनमें से कोई भी वोट नहीं दे पाएगा। वहीं एआईएमआईएम (AIMIM) के बिहार अध्यक्ष की तरफ से आरजेडी प्रमुख (RJD Chief)लालू यादव (Lalu Yadav)को एआईएमआईएम (AIMIM) को महागठबंधन में शामिल करने के लिए पत्र लिखे जाने पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि अब अगर वो इंडिया गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं, तो यह उन्हें और महागठबंधन के लोगों को तय करना है। हमारे लिए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) बिहार में कोई फैक्टर नहीं हैं। <br /> <br />#biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist # prashantkishoronbiharvoterlistcontroversy #congress #bjp #owaisi #breakingnews #biharvoterlistrevision #voterlistrevisionbihar #biharvoterlistrevision2025 #electioncommission<br /><br />~HT.410~CO.360~ED.104~GR.124~